Wednesday, December 18, 2024
HomeऑटोमोबाइलHyundai Car Price Hike: हुंडई की कार खरीदने का सोच रहे हैं...

Hyundai Car Price Hike: हुंडई की कार खरीदने का सोच रहे हैं तो देर मत कीजिए, नये साल से बढ़ जाएंगी कीमतें, जानें कितना होगा इजाफा

नई दिल्ली, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. कंपनी ने 1 जनवरी 2025 से अपने विभिन्न मॉडल वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की वृद्धि की गुरुवार को घोषणा की.

कंपनी ने कीमत वृद्धि के पीछे बताई ये वजह

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने बयान में कहा, कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में वृद्धि के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है.

25000 रुपए तक सभी कार मॉडल हो जाएंगे महंगे

HMIL के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा, ‘कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि के साथ अब इस लागत वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये वहन करना अनिवार्य हो गया है. उन्होंने कहा कि यह मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी और इसकी सीमा 25000 रुपये तक होगी. मूल्य वृद्धि का असर 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा.

गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े. वर्तमान में एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमत 5.92 से 46.05 लाख रुपये के बीच है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments