Wednesday, January 22, 2025
Homeऑटोमोबाइल2024 Hyundai Alcazar Facelift: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें...

2024 Hyundai Alcazar Facelift: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत, डिजाइन, फीचर्स

हुंडई मोटर्स ने आज भारत में अल्कजार फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है.नई अल्काजार के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट मौजूद हैं.पेट्रोल वैरिएंट की कीमत (दिल्ली, शोरूम) 14.99 लाख रुपये से, जबकि डीजल वैरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है.इसमें आपको 6 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन मिलते हैं और 4 वेरिएंट में उपलब्ध है: एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर.

Hyundai Alcazar : बाहरी डिजाइन

अल्कज़ार में H-आकार के DRL और क्वाड-बीम LED हेडलाइट्स के साथ बोल्ड ग्रिल है, SUV में नई LED टेललाइट्स और LED लाइट बार के साथ नया डिज़ाइन किया गया टेलगेट दिया गया है. इसमें डुअल-टोन पेंटेड क्लैडिंग के साथ बिल्कुल नया 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिया गया है.पीछे की तरफ़, SUV में नया स्पॉइलर, इंटीग्रेटेड स्टॉप लैंप और नया बंपर और स्किड प्लेट डिज़ाइन दिया गया है. यह अब बिल्कुल नए कनेक्टेड LED टेललैंप के साथ आता है.

Hyundai Alcazar : कलर ऑप्शंस

SUV में नौ कलर विकल्प उपलब्ध हैं – रोबस्ट एमराल्ड मैट (नया), टाइटन ग्रे मैट, रोबस्ट एमराल्ड, स्टारी नाइट, रेंजर खाकी, फियरी रेड, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट.

Hyundai Alcazar : इंटीरियर

अल्कजार फेसलिफ्ट के कैबिन में नोबल ब्राउन और हेज़ नेवी में नया डुअल-टोन कलर थीम है. डुअल-टोन ट्रीटमेंट पूरे केबिन को प्रीमियम अपील देता है.इसके अलावा, 6-सीटर वेरिएंट में अब फोल्डिंग आर्मरेस्ट के साथ वेंटिलेटेड सेकंड-रो सीटें हैं, जो तीसरी पंक्ति तक पहुंच को बेहतर बनाती हैं.पावर वॉक-इन डिवाइस, विंग-टाइप हेडरेस्ट, ड्राइवर पावर सीट मेमोरी फंक्शन, 8-वे पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें, इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25-इंच डिस्प्ले, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और बहुत कुछ शामिल हैं.इसमें 10 क्षेत्रीय और दो अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के साथ मल्टी-लैंग्वेज UI सपोर्ट भी है.इस एसयूवी में 70 से ज़्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फ़ीचर के साथ-साथ स्मार्टवॉच और स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी भी दी गई है.

Hyundai Alcazar : इंजन की ताकत

हुंडई अल्काज़ार फेसलिफ्ट में 2 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल . 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 157 बीएचपी की पावर और 253 एनएम की टार्क और इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. 1.5-लीटर डीज़ल इंजन 114 बीएचपी की पावर और 250 एनएम टॉर्क देता है. इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और DCT के साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं।

Hyundai Alcazar: सेफ्टी फीचर्स

नई अल्कजार फेसलिफ्ट में सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, चारों डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिए गए हैं. इसके अलावा, आपको हिल डिसेंट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रेन सेंसिंग वाइपर और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, ऑन-बोर्ड नेविगेशन, कनेक्टेड फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा साथ ही ADAS के काफी सारे जरूरी फीचर्स भी दिए गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments