Thursday, December 19, 2024
Homeज्ञान विज्ञानHypersonic Missile: DRDO ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल...

Hypersonic Missile: DRDO ने लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, जानें खासियत

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. राजनाथ सिंह ने इस मिसाइल के परीक्षण को एक ऐतिहासिक पल करार दिया.अधिकारियों के अनुसार, हाइपरसोनिक मिसाइल का शनिवार को परीक्षण किया गया.

https://twitter.com/ANI/status/1857983225559396600

1500 KM से अधिक है मारक क्षमता

यह हाइपरसोनिक मिसाइल 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने में सक्षम है. DRDO ने इसे भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए ज़ाइन किया है.

मिसाइल को स्वदेशी रूप से किया गया विकसित

इस मिसाइल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स, हैदराबाद की प्रयोगशालाओं के साथ-साथ विभिन्न अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है. उड़ान परीक्षण DRDO और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों की उपस्थिति में किया गया.

सफल परीक्षण पर रक्षामंत्री ने दी बधाई

रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”भारत ने ओडिशा के तट पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने कहा, ”यह एक ऐतिहासिक पल है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य प्रौद्योगिकियों की क्षमता है. रक्षा मंत्री ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), सशस्त्र बलों और उद्योग को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.

https://twitter.com/rajnathsingh/status/1857980534011605222
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments