Rahul Gandhi News : पटना। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित ‘वोट चोरी’ से जुड़े अपने खुलासे का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि एटम बम’’ के बाद अब ‘‘हाइड्रोजन बम’’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे। उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर यह दावा भी किया कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही ताकतें अब संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लेकिन इसे होने नहीं दिया जाएगा।
बिहार में 16 दिनों की यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी ने पटना डाकबंगला चौराहे पर आयोजित सभा में ‘वोट चोरी’ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और निर्वाचन आयोग पर हमला जारी रखा और दावा किया कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा पूरे देश में फैल चुका है। उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी से जुड़े अपने खुलासे का उल्लेख किया और कहा, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था। भाजपा वालों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। तैयार हो जाइए, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है।
अब 'वोट चोरी' का 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है.
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) September 1, 2025
– राहुल गांधी pic.twitter.com/IlXn34vgla
‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने के बाद पीएम जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘वोट चोरी’ का मतलब, अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है। राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशन कार्ड और जमीन छीन ली जाएगी तथा अदाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दिया जाएगा। कांग्रेस नेता ने यह दावा फिर किया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चोरी किया गया था।
यात्रा पूरी होने के बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव जी, तेजस्वी यादव जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, मुकेश सहनी जी, बिहार कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस के बब्बर शेरों, ‘इंडिया’ गठबंधन के कार्यकर्ताओं और प्रदेश के युवाओं का दिल से धन्यवाद। हम संकल्प लेते हैं कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हम पूरी ताक़त से करेंगे। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए। सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।