हैदराबाद। केएंडआर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने नेपाल में दुनिया की सबसे बड़ी रोप-वे लाइन स्थापित करने के लिए स्थानीय केबल कार कंपनी मुक्तिनाथ दर्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि इस संबंध में समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस रोप-वे परियोजना की अनुमानित लागत 50 करोड़ डॉलर है।
रोप-वे के निर्माण से नेपाल के गंडकी प्रांत में 3,700 मीटर की ऊंचाई पर स्थित तीर्थस्थल मुक्तिनाथ मंदिर तक जाना श्रृद्धालुओं के लिए सुगम हो जाएगा। अभी इस मंदिर में जाने के लिए श्रृद्धालुओं को पहाड़ के दुर्गम रास्ते से चढ़कर आना पड़ता है।
नेपाल सरकार ने इस परियोजना के लिए सभी जरूरी मंजूरियां प्रदान कर दी हैं और केएंडआर रेल इंजीनियरिंग लिमिटेड 84.32 किलोमीटर लंबी परियोजना को पूरा करेगी। यह दुनिया में सबसे बड़ी यात्री केबल कार लाइन होगी।
जानकारी के अनुसार, इस रोप-वे पर 20 स्टेशन होंगे जिनमें चढ़ने-उतरने के लिए 9 स्टेशन अनिवार्य, 8 स्टेशन वैकल्पिक और 3 तकनीकी स्टेशन होंगे।