Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationFlight Bomb Threat: 3 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने...

Flight Bomb Threat: 3 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से मचा हड़कंप, हैदराबाद एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट

Flight Bomb Threat: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब विभिन्न शहरों से आने वाली तीन उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल थीं।

Flight Bomb Threat: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाली 3 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिनमें 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं. एयरपोर्ट को रविवार देर रात को हीथ्रो से ब्रिटिश एयरवेज (BA 277), फ्रैंकफर्ट से लुफ्थांसा (LH 752) और कन्नूर से इंडिगो के 6E 7178 के संबंध में ईमेल प्राप्त हुए.

तीनों विमानों की कराई सुरक्षित लैंडिंग

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी उड़ानें सुरक्षित उतारी गईं. दोनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सोमवार तड़के यहां उतरीं. तीनों विमानों के लिए मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल शुरू किए गए. जिसमें विमान को अलग रखना, सामान और यात्रियों की जांच करना, अग्निशमन गाड़ियों को तैयार रखना और खोजी कुत्तों की सेवाएं लेना शामिल हैं.

पिछले सप्ताह भी मिली थी बम की धमकी

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी हैदराबाद के इस एयरपोर्ट को दुबई-हैदराबाद अमीरात उड़ान और इंडिगो की मदीना-हैदराबाद, शारजाह-हैदराबाद उड़ानों के लिए बम की धमकी भरे अलग-अलग ईमेल प्राप्त हुए थे. तब मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे अहमदाबाद ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें: IndiGo Crisis: इंडिगो की फ्लाइट्स में व्यवधान 7वें दिन भी जारी, कंपनी ने बेंगलुरु से 127 उड़ान रद्द की

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular