Wednesday, July 16, 2025
HomePush NotificationHousefull 5 के प्रमोशन इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, रोने लगे फैंस,...

Housefull 5 के प्रमोशन इवेंट में बेकाबू हुई भीड़, रोने लगे फैंस, Akshay Kumar को हाथ जोड़कर करनी पड़ी ये अपील

Housefull 5: फिल्म हाउसफुल 5 के प्रमोशन के दौरान पुणे के एक मॉल में भारी भीड़ बेकाबू हो गई. अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और अन्य कलाकारों की झलक पाने उमड़ी भीड़ में अफरा-तफरी मच गई। एक महिला रोती दिखी, तो कुछ लोग घुटन की शिकायत करने लगे। हालात बिगड़ते देख अक्षय कुमार को माइक पर आकर हाथ जोड़कर अपील करनी पड़ी।

Housefull 5: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को पुणे में अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के प्रचार के दौरान उत्साही भीड़ को शांत करने के लिए हस्तक्षेप करना पड़ा. रविवार को कुमार अपने सह-कलाकारों नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा और फरदीन खान के साथ एक कार्यक्रम के लिए पुणे के एक मॉल में गए थे. लेकिन जल्द ही स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई क्योंकि उत्साहित भीड़ फिल्मी कलाकारों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो गई.

अक्षय कुमार को हाथ जोड़कर करनी पड़ी अपील

ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में एक महिला को रोते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने भीड़ से बाहर निकलने की कोशिश करते हुए घुटन होने की शिकायत की. अक्षय कुमार ने स्थिति को देखते हुए माइक लिया और लोगों से अनुरोध किया कि वे शांत रहें और एक दूसरे को धक्का न दें.
कुमार ने कहा, ‘आप लोगों को यहां से जाना पड़ेगा. आप धक्का-धुक्की मत कीजिए. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें हैं, बच्चे हैं.’

हाउसफुल-5 6 जून को बड़े पर्दे पर देगी दस्तक

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म निर्माण कंपनी ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ की यह आगामी फिल्म ‘‘हाउसफुल’’ श्रृंखला की 5वीं कड़ी है. ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और यह शुक्रवार यानि 6 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें: Chittorgarh में रिटायर्ड ASI के बेटे की गोली मारकर हत्या, 7 गाड़ियों में आए थे 25 हमलावर, 2 की हुई पहचान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular