Wednesday, May 21, 2025
HomePush NotificationKarnataka Road Accident: कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, बस से...

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई SUV, 6 लोगों की मौत

कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक SUV और निजी बस की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा बसवाना बागेवाड़ी तालुका के मनागुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

Karnataka Accident: विजयपुरा जिले में बुधवार की सुबह SUV और एक निजी बस में भिड़ंत हो गई, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बसवाना बागेवाड़ी तालुका के मनागुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.

हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस भीषण हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम के हालात बन गए, जिसके बाद पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया.

विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मण निम्बार्गी के अनुसार, सोलापुर की ओर जा रही महिंद्रा एसयूवी- 300 अनियंत्रित होकर मुंबई से बल्लारी आ रही एक निजी बस से टकरा गई. एसपी ने बताया ‘कि दुखद बात यह है कि दुर्घटना में बोलेरो में सवार पांच यात्री और निजी बस के चालक की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ वाहनों की आवाजाही जारी है.’

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, Sensex 267 अंक उछला, निफ्टी 24,766 पर, जानें किन शेयरों में रहा फायदा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular