Karnataka Accident: विजयपुरा जिले में बुधवार की सुबह SUV और एक निजी बस में भिड़ंत हो गई, इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि बसवाना बागेवाड़ी तालुका के मनागुली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस भीषण हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और ट्रैफिक जाम के हालात बन गए, जिसके बाद पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खुलवाया.
विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लक्ष्मण निम्बार्गी के अनुसार, सोलापुर की ओर जा रही महिंद्रा एसयूवी- 300 अनियंत्रित होकर मुंबई से बल्लारी आ रही एक निजी बस से टकरा गई. एसपी ने बताया ‘कि दुखद बात यह है कि दुर्घटना में बोलेरो में सवार पांच यात्री और निजी बस के चालक की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के एक तरफ वाहनों की आवाजाही जारी है.’
इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, Sensex 267 अंक उछला, निफ्टी 24,766 पर, जानें किन शेयरों में रहा फायदा ?