Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationRajasthan Accident News: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, सूरतगढ़-अनूपगढ़ हाईवे पर कार...

Rajasthan Accident News: श्रीगंगानगर में भीषण सड़क हादसा, सूरतगढ़-अनूपगढ़ हाईवे पर कार खड़े ट्रक से टकराई, 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Rajasthan Accident News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सूरतगढ़-अनूपगढ़ राज्य राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Rajasthan Accident News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. सूरतगढ़-अनूपगढ़ राज्य राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया गया.

ट्रक से टकराई कार

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जैतसर थाना क्षेत्र के 5 जीबी पुलिया के पास हुई. अनूपगढ़ से सूरतगढ़ की ओर जा रही टैक्सी कार एक ट्रक से जा टकराई. हेड कांस्टेबल शिवाजी राणा ने कहा, ‘2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें गंगानगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.’

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान अनूपगढ़ निवासी सुरेंद्र (24), नरेश (18) और कालूराम (18) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि घायलों के नाम सुरेंद्र सिंह और जगदीश कुमार हैं. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सूरतगढ़ मोर्चरी में रखवाया गया है.

कार सवार 5 लोग अंदर फंसे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुसकर पिचक गया. कार में सवार 5 लोग अंदर ही फंस गए. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: राजौरी, उधमपुर में आतंकियों की तलाश तेज, सेना और CRPF ने पूरे इलाके को घेरा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular