Telangana Accident: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया. जहां TGSRTC की बस को डंपर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए. मरने वालों में 10 महिलाएं शामिल हैं. यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास हुआ.
19 लोगों की मौत, 4 घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खानपुर गेट के पास हुआ. जब TGSRTC बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. बस पर बजरी गिरने से कई यात्री वाहन के अंदर फंस गए और अधिकारियों ने मशीनों की मदद से बचाव एवं राहत अभियान चलाया और बस में सवार यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल लिया गया है.
#WATCH | Rangareddy, Telangana | Several people lost their lives, and many others were injured in an accident between a TGSRTC bus and a truck near Khanapur Gate under Chevella police station area in Rangareddy district.
— ANI (@ANI) November 3, 2025
CM Revanth Reddy instructed the officials to immediately… pic.twitter.com/wzW6MjID2M
चेवेला पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के कई हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और आवश्यक राहत उपाय करने के निर्देश दिए. उन्होंने ने CS और DGP को बस दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत हैदराबाद पहुंचाने और उन्हें बेहतर चिकित्सा प्रदान करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने उपलब्ध मंत्रियों को तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचने को कहा है.”




