Monday, November 3, 2025
HomePush NotificationPhalodi Accident: फलौदी में भीषण सड़क हादसा, बीकानेर से लौट रही श्रद्धालुओं...

Phalodi Accident: फलौदी में भीषण सड़क हादसा, बीकानेर से लौट रही श्रद्धालुओं की गाड़ी खड़े ट्रेलर से टकराई, 10 महिलाओं समेत 15 की मौत

Phalodi Accident: राजस्थान के फलौदी जिले में भारत माला एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बीकानेर से लौट रही तीर्थयात्रियों की टैंपो ट्रैवलर खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसा बापिणी उपखंड के मतोड़ा गांव के पास हुआ.

Phalodi Accident: राजस्थान के फलोदी जिले में रविवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां भारत माला एक्सप्रेस वे पर तीर्थ यात्रियों से भरी टैंपो ट्रैवलर एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 10 महिलाओं और 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह दुर्घटना भारतमाला राजमार्ग पर जोधपुर जिले के बापिणी उपखंड के मतोड़ा गांव के पास हुई.15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पहले ओसियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया.’

बीकानेर से लौटते समय हादसा

अधिकारियों के मुताबिक, सभी पीड़ित जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैनची बाग के निवासी थे. वे देवउठनी एकादशी के अवसर पर बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे. यह हादसा उनके जोधपुर पहुंचने से लगभग 80 किलोमीटर पहले हुआ.

खड़े ट्रेलर से टकराई टैंपो ट्रैवलर

प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया कि भारतमाला राजमार्ग के किनारे कई छोटे-छोटे ढाबे बने हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘एक ट्रेलर इन्हीं ढाबों में से एक के सामने खड़ा था. तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने दूसरे ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई’,टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताई शोक संवेदना

हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘फलोदी, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.’

पीएमओ ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मोदी की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘राजस्थान के फलोदी जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’

सीएम भजनलाल समेत कई नेताओं ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई अन्य नेताओं ने भी शोक प्रकट किया. अधिकारियों ने बताया कि सभी 15 शवों को आगे की कार्रवाई के लिए जोधपुर भेजे जाने से पहले ओसियां अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम बनी विश्व विजेता, पहली बार वर्ल्ड कप जीत रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular