Wednesday, November 19, 2025
HomeMP- CGAccident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, फिल्म देखकर लौट...

Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भीषण सड़क हादसा, फिल्म देखकर लौट रहे परिवार की स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकराई, 5 लोगों की मौत, 7 घायल

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में देर रात हुए सड़क हादसे में फिल्म देखकर लौट रहे एक परिवार की स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत और 7 घायल हुए, जिनमें 2 को गंभीर हालत में रेफर किया गया।

Kondagaon Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां देर रात स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को इलाज के अस्पताल में लाया गया. 2 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मसोरा टोल प्लाजा के करीब हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा गांव निवासी 12 लोग एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर कोंडागांव में फिल्म देखने गए थे. जब वे देर रात लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मसोरा टोल प्लाजा के करीब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई.

हादसे में मृतकों की हुई पहचान, 2 गंभीर घायल रेफर

पुलिस के मुताबिक, घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी के रूप में हुई है. दुर्घटना में सात अन्य घायल हो गए. शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया. घायलों में से 2 की हालत गंभीर है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Bihar Government Formation: सरकार गठन की कवायद तेज, JDU और BJP विधायक दल की मीटिंग के बाद NDA की बैठक, नीतीश को चुना जाएगा नेता

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular