कर्नाटक। कर्नाटक में चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तालुक में गोल्लाहल्ली के समीप सोमवार तड़के एक सरकारी बस की कथित रूप से एक ट्रक से टक्कर हो जाने पर 5 वर्षीय एक बच्चे समेत 5 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 8 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान रायचूर जिले के मास्की के निवासी रवि (23), मानवी के निवासी नरसन्ना (पांच) और बेंगलुरु निवासी महाम्मा (35), पर्वतम्मा (53) के रूप में हुई है। उसने कहा कि पांचवें मृत यात्री की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
पुलिस ने बताया कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस के 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 3 ने नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके अनुसार तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस ने बताया कि 8 घायल यात्रियों को चित्रदुर्ग सामान्य अस्पताल और चल्लाकेरे के तालुक साामान्य अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक (चित्रदुर्ग) धर्मेंद्र कुमार मीणा ने कुछ यात्रियों के हवाले से बताया कि चालक बहुत तेजी से एवं लापरवाही से बस चला रहा था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसने ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।