Sunday, January 11, 2026
HomeCrime Newsग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: खुर्जा रोड पर कार की टक्कर...

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: खुर्जा रोड पर कार की टक्कर से बाइक सवार दो बैंककर्मियों की मौत

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा खुर्जा रोड पर नीमका खाजपुर पुल के पास उस समय हुआ

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा खुर्जा रोड पर नीमका खाजपुर पुल के पास उस समय हुआ, जब सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की पहचान नोएडा सेक्टर-12 निवासी 31 वर्षीय हिमांशु अग्निहोत्री और हरियाणा के सोनीपत जिले के अशोक नगर निवासी 26 वर्षीय गौरव छाबड़ा के रूप में हुई है। दोनों युवक जेवर कस्बे में किराये के मकान में रहकर थोरा गांव स्थित एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत थे और रोजाना की तरह ड्यूटी से जुड़े कार्य से लौट रहे थे।

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों को तत्काल जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जेवर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना करने वाली कार की तलाश शुरू कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular