Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में रायसर के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. जहां कार और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
हादसे में 2 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा भारत माला रोड पर पर हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के तुरंत बाद कार में आग लग गई. नापासर थाना प्रभारी लक्ष्मण सुधार ने बताया कि एक व्यक्ति वाहन के अंदर ही जिंदा जल गया, जबकि एक अन्य ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी. पुलिस ने बताया कि लूणकरणसर निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. ]