Monday, October 13, 2025
HomePush NotificationBikaner Road Accident: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक में...

Bikaner Road Accident: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग, 2 लोगों की मौत, 2 घायल

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में रायसर के पास भारत माला रोड पर कार और ट्रक की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति कार में जिंदा जल गया जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में रायसर के पास सोमवार को भीषण हादसा हुआ है. जहां कार और ट्रक की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

हादसे में 2 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा भारत माला रोड पर पर हुआ. टक्कर इतनी भीषण थी कि दुर्घटना के तुरंत बाद कार में आग लग गई. नापासर थाना प्रभारी लक्ष्मण सुधार ने बताया कि एक व्यक्ति वाहन के अंदर ही जिंदा जल गया, जबकि एक अन्य ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी. पुलिस ने बताया कि लूणकरणसर निवासी कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों का ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. ]

ये भी पढ़ें: IRCTC Hotel Scam: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव परिवार को बड़ा झटका, IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप किए तय

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular