Bijnor Accident: बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में हादसा हो गया. जहां एक कार ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों का कहना है कि हादसे के समय कार के एयरबैग नहीं खुले, इसके कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच पाई.
कार ने डंपर को मारी टक्कर
नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 11.30 बजे हरिद्वार मार्ग पर थाना नांगल क्षेत्र में गांव जालपुर के पास एक कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई.
कार के दरवाजे काटकर निकाले गए शव
सीओ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इस्लामिक विद्वान कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार कारी किसी मदरसे के जलसे को संबोधित करके लौट रहे थे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: ‘रूस के साथ युद्ध खत्म करने पर यूक्रेन, यूरोप के साथ सार्थक बातचीत’, बोले डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ




