Monday, December 22, 2025
HomePush NotificationUP के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई तेज रफ्तार...

UP के बिजनौर में भीषण सड़क हादसा, डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

Bijnor Accident: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. हरिद्वार मार्ग पर तेज रफ्तार कार पीछे से डंपर से टकरा गई, जिससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Bijnor Accident: बिजनौर जिले के नांगल थाना क्षेत्र में हादसा हो गया. जहां एक कार ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों का कहना है कि हादसे के समय कार के एयरबैग नहीं खुले, इसके कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं बच पाई.

कार ने डंपर को मारी टक्कर

नजीबाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नीतेश प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 11.30 बजे हरिद्वार मार्ग पर थाना नांगल क्षेत्र में गांव जालपुर के पास एक कार आगे चल रहे डंपर में जा घुसी, जिससे कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई.

कार के दरवाजे काटकर निकाले गए शव

सीओ ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के दरवाजे काटकर शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इस्लामिक विद्वान कारी इकबाल (75), अशफाक (65), एहतेशाम (25) और सलाउद्दीन (26) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार कारी किसी मदरसे के जलसे को संबोधित करके लौट रहे थे. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ‘रूस के साथ युद्ध खत्म करने पर यूक्रेन, यूरोप के साथ सार्थक बातचीत’, बोले डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular