Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा उस समय हुआ जब अजमेर-जयपुर हाईवे पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में 4 की मौत, 1 घायल
पुलिस के अनुसार यह हादसा बुधवार आधी रात के बाद 2 बजे अजमेर के मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में 5 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मृतकों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान डीडवाना जिले के चौसला गांव के निवासी सूरज, बजरंग, प्रेमचंद व कमलेश के रूप में हुई है। गंभीर घायल को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अजमेर, राजस्थान: अजमेर के पीसांगन में राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर लामाना कट के पास बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ। पांच युवकों को ले जा रही एक वैगनआर कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित चौसला गांव के निवासी थे। एक व्यक्ति गंभीर रूप… pic.twitter.com/aTiTjqJZgN
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 17, 2025