Colombia Plane Crash News: दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में एक भीषण विमान हादसा सामने आया है। बुधवार को उत्तर पूर्वी कोलंबिया के नॉर्टे डी सेंटेंडर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक कांग्रेस सदस्य भी शामिल हैं।
उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद टूटा संपर्क
अधिकारियों के मुताबिक, यह विमान स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:42 बजे कुकुटा एयरपोर्ट से ओकाना के लिए रवाना हुआ था। ओकाना एक पहाड़ी क्षेत्र में स्थित शहर है और यह उड़ान आमतौर पर करीब 40 मिनट की होती है। उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।
हादसे में कोई जीवित नहीं बचा
कोलंबिया परिवहन मंत्रालय ने बयान जारी कर पुष्टि की कि विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है। दुर्घटनाग्रस्त विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर HK4709 बताया गया है।
उड़ान का संचालन करने वाली सरकारी एयरलाइन Satena ने कहा कि यात्रियों की स्थिति का पता लगाने के लिए तुरंत बचाव दल को मौके पर भेजा गया था।
हादसे की जांच के आदेश
एयरलाइन Satena के अनुसार, विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें 2 क्रू मेंबर और 13 यात्री शामिल थे। मृतकों में कैटाटुम्बो क्षेत्र से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य 36 वर्षीय डियोजेनेस क्विंटरो भी शामिल थे। अधिकारियों ने फिलहाल हादसे के कारणों की जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया शोक
डियोजेनेस क्विंटरो वेनेजुएला से सटे अशांत सीमा क्षेत्र में एक जाने माने मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। वह पेशे से वकील थे और वर्ष 2022 में निचले सदन के लिए चुने गए थे। उनकी मौत पर राजनीतिक दलों और समर्थकों ने गहरा दुख जताया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इन मौतों से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।




