Wednesday, December 17, 2025
HomeNational NewsRishikesh Accident: उत्तराखंड में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण हादसा, गाय को बचाने...

Rishikesh Accident: उत्तराखंड में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक में जा घुसी कार, 4 लोगों की मौत

Rishikesh Accident: उत्तराखंड के ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर PNB सिटी गेट के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार एक्सयूवी कार अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Rishikesh Road Accident: उत्तराखंड में ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर PNB सिटी गेट के पास एक भीषण हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और उनके शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गए. शवों को बाहर निकालने के पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कार को कटर की सहायता से काटना पड़ा.

गाय को बचाने के चक्कर में हादसा

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि एक गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हुई. उसने बताया कि हरिद्वार की ओर से तेज गति से आ रही एक्सयूवी कार के सामने अचानक गाय आ गई जिसे बचाने के लिए चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ दिया लेकिन वह बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े हरियाणा की पंजीकरण संख्या वाले ट्रक से टकरा गई और उसके नीचे घुस गई.

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान ऋषिकेश निवासी धीरज जायसवाल (31), हरिओम पांडेय (22), करण प्रसाद (23) और सत्यम कुमार (20) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Bondi Beach Attack: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी करने वाले हमलावर साजिद ने 27 साल पहले छोड़ दिया था भारत, तेलंगाना पुलिस का खुलासा, जानें और क्या बताया ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular