Jaipur Ajmer Highway Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है. जहां दूदू के पास मंगलवार रात एक सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. टक्कर के बाद LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं. हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास हुआ. सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
#WATCH जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास एक वाहन के गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक से कथित तौर पर टकरा जाने के बाद भीषण आग लग गई। pic.twitter.com/liasqXuH5j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
चश्मदीदों ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि LPG सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था. ढाबे के पास मौजूद विनोद ने पत्रकारों को बताया, ‘एक अन्य ट्रक ने एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. उस ट्रक के चालक को घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल ले जाया गया.’
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का लिया जायजा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है. बाकी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. SMS अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है.
#WATCH दूदू, जयपुर (राजस्थान): राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने कहा, "…एक वाहन ने गैस सिलेंडरों से भरे एक टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर में सवार ड्राइवर और कंडक्टर को अस्पताल भेज दिया गया है। जनहानि की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है… दोनों तरफ से यातायात… https://t.co/p9uxwsmvtR pic.twitter.com/bqBqlnXSmT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
विधायक कैलाश वर्मा ने मौके पर पहुंच हालातों का लिया जायजा
घटना की सूचना पर बगरू विधायक कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि यहां पर हम लोग सबसे पहले पहुंचे थे. भगवान का आर्शीवाद रहा कि यहां पर कोई बड़ी घटना नहीं घटी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 1-2 लोग घायल हुए हैं उनको निजी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घटना पर प्रशासन के माध्यम से काबू पा लिया गया है.
#WATCH दूदू, जयपुर (राजस्थान): बगरू विधायक एवं भाजपा नेता कैलाश वर्मा ने कहा, "यहां पर हम लोग सबसे पहले पहुंचे थे…भगवान का आर्शीवाद रहा कि यहां पर कोई बड़ी घटना नहीं घटी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है…1-2 लोग घायल हुए हैं उनको निजी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घटना पर… https://t.co/6lP2ia8dDh pic.twitter.com/mjE0sDRy9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी
जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबा है जहां ट्रक चालक रुकते हैं. वहां पर पहले से ही कुछ ट्रक और ट्रेलर रुके हुए थे. हमने जो देखा और जो जानकारी हमें मिली है, उसके आधार पर एक एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. एक टैंकर, जो हमारी वर्तमान जानकारी के अनुसार, रसायनों से भरा था, टैंकर ने इस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी उसके बाद आग लगी. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
#WATCH दूदू, राजस्थान | जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने कहा, "राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबा है जहां ट्रक चालक रुकते हैं। वहां पर पहले से ही कुछ ट्रक और ट्रेलर रुके हुए थे। हमने जो देखा और जो जानकारी हमें मिली है, उसके आधार पर एक एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे… https://t.co/6lP2ia7FNJ pic.twitter.com/I9AiH2KqjU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 7, 2025
पिछले साल इसी हाईवे पर हुआ था भीषण हादसा
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में इसी जयपुर अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एक भीषण हादसा हुआ था. रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे.