Wednesday, October 8, 2025
HomePush NotificationJaipur-Ajmer Highway पर भीषण हादसा, सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर...

Jaipur-Ajmer Highway पर भीषण हादसा, सिलेंडर से भरे ट्रक को केमिकल टैंकर ने मारी टक्कर, एक के बाद एक फटे गैस सिलेंडर, एक व्यक्ति की मौत

Jaipur Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर मंगलवार रात दूदू के पास सावरदा पुलिया के निकट एक भीषण हादसा हुआ, जहां एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि टक्कर के बाद एलपीजी ट्रक में आग लग गई और सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे।

Jaipur Ajmer Highway Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक बार फिर भीषण हादसा हुआ है. जहां दूदू के पास मंगलवार रात एक सिलेंडर से भरे ट्रक और केमिकल टैंकर के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. टक्कर के बाद LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई. गैस सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे और कई धमाके हुए. आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं जबकि विस्फोट की आवाज भी काफी दूरी से सुनाई दे रही थीं. हाईवे पर ट्रैफिक को रोक दिया गया. हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मौजमाबाद क्षेत्र में सावरदा पुलिया के पास हुआ. सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

चश्मदीदों ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि LPG सिलेंडर ले जा रहा ट्रक सड़क किनारे एक ढाबे के बाहर खड़ा था जबकि चालक खाना खाने के लिए वहां रुका था. ढाबे के पास मौजूद विनोद ने पत्रकारों को बताया, ‘एक अन्य ट्रक ने एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. उस ट्रक के चालक को घायल अवस्था में पास के एक अस्पताल ले जाया गया.’

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने घटनास्थल का लिया जायजा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी में हादसा हुआ उसके चालक और ‘हेल्पर’ के बारे में पता करने की कोशिश की जा रही है. बाकी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. SMS अस्पताल प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की गई है.

विधायक कैलाश वर्मा ने मौके पर पहुंच हालातों का लिया जायजा

घटना की सूचना पर बगरू विधायक कैलाश वर्मा मौके पर पहुंचे, उन्होंने बताया कि यहां पर हम लोग सबसे पहले पहुंचे थे. भगवान का आर्शीवाद रहा कि यहां पर कोई बड़ी घटना नहीं घटी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 1-2 लोग घायल हुए हैं उनको निजी अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घटना पर प्रशासन के माध्यम से काबू पा लिया गया है.

रेंज आईजी राहुल प्रकाश ने हादसे को लेकर दी ये जानकारी

जयपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ढाबा है जहां ट्रक चालक रुकते हैं. वहां पर पहले से ही कुछ ट्रक और ट्रेलर रुके हुए थे. हमने जो देखा और जो जानकारी हमें मिली है, उसके आधार पर एक एलपीजी सिलेंडर ले जा रहा एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. एक टैंकर, जो हमारी वर्तमान जानकारी के अनुसार, रसायनों से भरा था, टैंकर ने इस ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी उसके बाद आग लगी. अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

पिछले साल इसी हाईवे पर हुआ था भीषण हादसा

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में इसी जयपुर अजमेर हाईवे पर भांकरोटा के पास एक भीषण हादसा हुआ था. रसोई गैस टैंकर एक ट्रक से टकरा गया था. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल भी हो गए थे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular