Jaipur Accident: जयपुर के जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर कार और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि ट्रेलर चालक और खलासी घायल हो गए. सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार लखनऊ का परिवार खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने जा रहा था. इस दौरान रायसर थाना इलाके के नेकावाला टोल प्लाजा के पास हादसा हो गया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेकावाला टोल के पास हुआ है जब कार में सवार पांच लोगों का परिवार दौसा की ओर से खाटूश्याम मंदिर जा रहा था तभी ट्रेलर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी सत्यप्रकाश सोनी (60), उनकी पत्नी रामादेवी (55), बेटे अभिषेक सोनी (35), पुत्र वधु प्रियांशी (30) और 6 माह की पोती के रूप में की गई है. ये सभी घूमने के लिए राजस्थान आए थे. सिंह ने बताया कि हादसा संभवत: ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
Jamwa Ramgarh, Rajasthan: A deadly crash occurred on the Manoharpur-Dausa National Highway when a car collided with a trailer, killing five people, including a 12-month-old baby and two women. The victims were traveling to Khatu Shyam Temple. The accident caused heavy traffic pic.twitter.com/49fI9I4fXy
— IANS (@ians_india) April 13, 2025
हादसे के बाद हाईवे पर लगा जाम
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. हादसे में घायल ट्रेलर चालक और खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड में हटवाकर यातायात सुचारू करवाया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: RR vs RCB: राजस्थान और आरसीबी के बीच आज होगा मुकाबला, सॉल्ट-कोहली के सामने होगी जोफ्रा आर्चर की मुश्किल चुनौती