Thursday, March 13, 2025
Homeताजा खबरDhar Road Accident: एमपी के धार में भीषण हादसा, गैस टैंकर ने...

Dhar Road Accident: एमपी के धार में भीषण हादसा, गैस टैंकर ने कार और पिकअप को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 3 घायल

MP Accident News: मध्य प्रदेश के धार जिले में भीषण सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बुधवार रात 11 बजे बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर ने गलत दिशा में जाकर एक कार और पिकअप को टक्कर मार दी।

Dhar Road Accident: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण हादसा हो गया. जहां बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर एक गैस टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए.

एसपी ने बताया कैसे हुआ हादसा?

धार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे तब हुआ, जब बदनावर-उज्जैन राजमार्ग पर बामनसुता गांव के पास एक गैस टैंकर गलत दिशा से आ रहा था. टैंकर ने विपरीत दिशा से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी।

वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से निकाला बाहर

उन्होंने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने अभियान में मदद की और वाहनों में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया.

घायलों को रतलाम के एक अस्पताल में कराया भर्ती

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि घायलों को पड़ोसी जिले रतलाम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग रतलाम, मंदसौर (मध्य प्रदेश) और जोधपुर (राजस्थान) जिलों के हैं. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Update: होली पर ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार, Sensex 192 अंक चढ़ा, निफ्टी 22, 492 पर, इन स्टॉक्स में रही बंपर तेजी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments