Sunday, July 6, 2025
HomePush NotificationBaran Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराई कार, कोटा...

Baran Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराई कार, कोटा जा रहे 4 लोगों की मौत, एक्सीडेंट की सामने आई ये वजह

Baran Accident: राजस्थान के बारां जिले में कोटा-शिवपुरी हाईवे पर खड़ी पिकअप से कार टकराने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा शनिवार रात हुआ, जिसमें 3 की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवती ने अस्पताल में दम तोड़ा।

Baran Accident: राजस्थान के बारां जिले में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हुआ. जहां एक कार के खड़े पिकअप वाहन से टकरा गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. तीन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक युवती ने कोटा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हादसे में मृतकों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात को हुआ. मृतकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले नमन कुमार चतुर्वेदी और जया शर्मा, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली अंशिका मिश्रा और दिल्ली के रहने वाले राहुल प्रकाश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा.

इस वजह से हुआ हादसा

डीएसपी ओमेंद्र शेखावत ने बताया कि यह हादसा गजनपुरा के पास कोटा की ओर जाते समय हुई. लखनऊ से आ रही कार NH-27 पर गड्ढों से बचने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पिकअप से जा टकराई. इस घटना में जया शर्मा गंभीर रूप से घायल हुई थी, जिसे कोटा रेफर किया गया, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.

पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाकर बिना पैसे दिए भाग गए थे.

कार सवार पेट्रोल पंप पर बिना पैसा दिए फ्यूल डलवा कर भाग गए थे. पेट्रोल पंप मालिक नारायण बरुआ ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर रानीबडोद में स्थित उनके पेट्रोल पंप पर 3200 रुपए का फ्यूल डलवाया था, लेकिन बिना रुपए दिए ही गाड़ी भगाकर ले गए थे. फतेहपुर टोल प्लाजा पर भी नहीं रुके. टोल प्लाजा से महज 8 किमी आगे ही उनका एक्सीडेंट हो गया.

इसे भी पढ़ें: R Madhavan ने की प्रियंका चोपड़ा की तारीफ, कहा-‘आपने वो सब किया जिसका हम सपना देखते हैं’, एक्ट्रेस ने जवाब में कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular