Jaipur Ajmer Highway Accident: जयपुर के पास बुधवार सुबह केमिलकल से भरा टैंकर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. टैंकर के पलटने के बाद उसके कैबिन में आग लग गई जिससे चालक जिंदा जल गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को रोक दिया. बाद में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया.
दूदू केमिकल से भरा टैंकर पलटा, ट्रक में लगी आग, मौखमपुरा पुलिया के पास की घटना, रोड के दोनों तरफ़ लगा जाम, ट्रैफ़िक को रुकवाया गया,, सूचना के बाद पुलिस, दमकल की टीम पहुँची मोके पर,, आग पर क़ाबू के प्रयास जारी pic.twitter.com/BuYxJwqzzT
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) June 25, 2025
टैंकर चालक जिंदा जला
पुलिस के अनुसार हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर मोखमपुरा के पास हुआ. केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर राजमार्ग पर पलट गया और उसमें आग लग गई. पुलिस ने बताया कि चालक राजेंद्र केबिन के अंदर फंस गया और जिंदा जल गया.
हाईवे पर लंबे समय तक लगा रहा जाम
वहीं टैंकर के पलटकर आग लगने के बाद राजमार्ग से गुजर रहे अन्य वाहन रुक गए और उनमें सवार लोग उतरकर पास के खेतों में चले गए. हालांकि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है. राजमार्ग पर काफी देर जाम लगा रहा और पुलिस व दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.