दिल्ली। हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आई एअर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद अचानक आग लग गई। जब विमान लैंडिंग के तुरंत बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर गेट पर खड़ा था और उसके सहायक पावर यूनिट (APU) में अचानक आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री व चालक दल सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है।
Big breaking 🚨
— Prakash Damor (@Prakash26437831) July 22, 2025
Air India का विमान लैंडिंग के दौरान विमान में आग लगी, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित।
pic.twitter.com/7MmuHwkJzN
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान के पार्क होते ही APU में तकनीकी खराबी के चलते आग लगी। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान विमान से यात्री नीचे उतर रहे थे और सिस्टम डिजाइन के मुताबिक APU ऑटोमेटिक शटडाउन हो गया, जिससे स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया। इस घटना में विमान को कुछ नुकसान पहुंचा, लेकिन सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रूप से विमान से उतर गए और सभी सुरक्षित हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि विमान को आगे की जांच के लिए भेज दिया गया है और संबंधित नियामक प्राधिकरण को इसकी सूचना दे दी गई है।