Thursday, December 18, 2025
HomePush NotificationHong Kong Fire: बहुमंजिला अपार्टमेंट से अब भी निकल रहा धुआं, अब...

Hong Kong Fire: बहुमंजिला अपार्टमेंट से अब भी निकल रहा धुआं, अब तक 94 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा घायल

Hong Kong Fire: हांगकांग के ताई पो जिले में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में भीषण आग से अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 70 से अधिक घायल और 279 लोग लापता हैं।

Hong Kong Fire: हांगकांग में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट परिसर में लगी आग में अब तक 94 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 279 से अधिक लोग लापता हैं. बचावकर्मी टॉर्च लेकर जले हुए टॉवरों के पास एक अपार्टमेंट से दूसरे अपार्टमेंट में जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि अग्निशमन दल अब भी 7 टॉवरों के सभी घरों में हताहतों की तलाश कर रहे हैं. उत्तरी उपनगर ताई पो जिले में स्थित इन इमारतों में हजारों लोग रहते हैं.

गहन तलाशी और बचाव अभियान चलाया जा रहा

अग्नि सेवा अभियान के उप निदेशक डेरेक आर्मस्ट्रांग चान ने कहा, ‘हमारा अग्निशमन अभियान लगभग पूरा हो गया है. अगला चरण गहन तलाशी और बचाव अभियान है.’ यह आग बुधवार दोपहर को बांस के मचान और निर्माण जाल से शुरू हुई मानी जा रही है, जो तेजी से 7 इमारतों में फैल गई. चान ने बताया कि मचान और मलबा ऊपर की मंजिलों से नीचे गिर रहा था, जिससे आपातकालीन वाहनों के लिए रास्ता अवरुद्ध हो गया था और बचाव कार्यों में भारी कठिनाई आई.

70 से अधिक लोग घायल

हांगकांग के नेता जॉन ली ने गुरुवार सुबह जानकारी दी थी कि 279 लोग लापता हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों ने लापता लोगों या इमारतों के अंदर फंसे लोगों की संख्या पर कोई अपडेट जानकारी नहीं दी. दमकल सेवा विभाग के अनुसार, इस भीषण अग्निकांड में 94 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 अग्निशमन कर्मियों सहित 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं. रात भर में लगभग 900 लोगों को अस्थायी आश्रयों में स्थानांतरित किया गया है.

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों उस निर्माण कंपनी के अधिकारी हैं जो इन इमारतों के नवीनीकरण का कार्य कर रही हैं. इन संदिग्धों की आयु 52 से 68 वर्ष के बीच है. इनमें 2 कंपनी निदेशक और एक परियोजना सलाहकार शामिल हैं और ऐसा माना जा रहा है कि इनकी गंभीर लापरवाही के कारण बड़ी जनहानि हुई है.

ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: जयपुर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश, सर्द हवाएं चलने से बढ़ा सर्दी का अहसास, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular