Tuesday, July 22, 2025
HomeNational NewsHoney-Trap Case : शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत का दावा- महाराष्ट्र के...

Honey-Trap Case : शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत का दावा- महाराष्ट्र के चार मंत्री ‘हनीट्रैप’ में फंसे, BJP ने सबूत देने को कहा

सांसद संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के चार मंत्री और कई अधिकारी हनीट्रैप में फंसाए गए हैं, जिससे कुछ सांसदों ने पाला बदल लिया। राउत ने मुख्यमंत्री फडणवीस पर विधानसभा में झूठ बोलने का आरोप लगाया। भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने इन दावों को खारिज करते हुए राउत से सबूत पेश करने की मांग की। विपक्षी महा विकास आघाडी पर झूठ फैलाने और जनता को गुमराह करने के आरोप भी लगाए गए।

Honey-Trap Case : मुंबई। शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के चार मंत्रियों और कई सरकारी अधिकारियों को ‘मोहपाश’ (हनीट्रैप) में फंसाया गया है। हालांकि, महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) ने इस दावे का खंडन करते हुए राउत से सबूत सार्वजनिक करने को कहा।

संजय राउत का दावा: 4 युवा सांसदों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया

राउत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के चार युवा सांसदों को ‘हनीट्रैप’ में फंसाया गया था, जिसके कारण वे पाला बदलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए। राउत ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, चार मंत्री और कई अधिकारी ‘हनीट्रैप’ में फंसाए गए हैं। पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में कहा था कि राज्य में ‘हनीट्रैप’ के जरिये ब्लैकमेलिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है।

सोमवार को राउत ने आरोप लगाया कि फडणवीस ने सदन में झूठ बोला और उन्हें पता है कि चार मंत्री ‘हनीट्रैप’ में फंसे हैं। राउत ने नयी दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया, ‘(अविभाजित शिवसेना) छोड़ने वाले सांसदों में से चार ‘हनीट्रैप’ में फंसे थे और उन पर दबाव डाला गया और भाजपा से हाथ मिलाने के बाद वे बेदाग हो गए।’ पिछले सप्ताह, कांग्रेस विधायक नाना पटोले ने मांग की थी कि सरकार ठाणे, नासिक और मुंबई स्थित मंत्रालय (सचिवालय) में तैनात राज्य के अधिकारियों को निशाना बनाकर चलाए जा रहे कथित ‘हनीट्रैप’ गिरोह पर विधानसभा में औपचारिक बयान दे। पटोले ने दावा किया था कि उनके पास एक पेन ड्राइव में आरोपों से जुड़े सबूत मौजूद हैं।

राउत जनता को गुमराह कर रहे है : मंत्री बावनकुले

राउत के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा, उन्हें डरना नहीं चाहिए। अगर उनके पास ‘हनीट्रैप’ के दावों से जुड़ी कोई सामग्री है, तो उन्हें आगे आकर उसे दिखाना चाहिए। बावनकुले ने पत्रकारों से कहा, ‘यह सुर्खियों में बने रहने की एक घटिया कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। मंत्री ने दावा किया कि सत्ता गंवाने के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) के नेता जनता को गुमराह करने के लिए ‘सरासर झूठ’ फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एमवीए नेता अपने विधायकों और सांसदों को भी नहीं बचा पाए। अब वे झूठ का सहारा ले रहे हैं।

बावनकुले ने राउत के इस दावे का भी खंडन किया कि नासिक के ‘हनीट्रैप’ मामले में कथित रूप से शामिल राज्य के एक मौजूदा मंत्री, 2022 के विद्रोह के दौरान शिवसेना के कई नेताओं के असम शहर जाने के चार दिन बाद गुवाहाटी गए थे, जिसके कारण पार्टी में फूट पड़ गई थी।मुख्यमंत्री फडणवीस की पिछली टिप्पणियों को दोहराते हुए बावनकुले ने कहा, अगर विपक्ष के पास कोई सबूत है, तो उन्हें जनता के सामने पेश करना चाहिए। उन्हें किसी से डरना नहीं चाहिए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular