होंडा टू व्हीलर्स जल्द ही अपने एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अवतार में भारतीय मार्केट में उतारने की तैयारी में है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी किया है. जिसमें 27 नवंबर 2024 को लॉन्च होने वाले एक्टिवा EV की झलक दिखाई गई है. इस टीजर में कंपनी ने स्कूटर की रेंज को लेकर जानकारी दी है. आइए आपको बताते हैं नये एक्टिवा EV में क्या खास होगा.
NEW ACTIVA EV का नया टीचर
एक्टिवा के EV अवतार की लॉन्च से पहले कंपनी ने एक वीडियो टीजर जारी किया है. जिससे इसकी रेंज के बारे में पता चलता है. नया ACTIVA EV एक बार चार्ज करने पर 104 KM चलेगा. इसके अलावा स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर देखने को मिल सकता है. साथ ही यह भी पता चलता है कंपनी इस स्कूट को 2 वेरिएंट में पेश करेगी. टॉप एंड वेरिएंट में TFT कंसोल होगा जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और संबंधित फीचर्स देगा.
NEW ACTIVA EV के फीचर्स
नए होंडा एक्टिवा ईवी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसे सभी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा दो राइडिंग मोड के ऑप्शन भी आपको मिल सकते हैं. जो स्टैंडर्ड और स्पोर्ट्स होंगे. SMS अलर्ट, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी चीजें भी शामिल होंगी. इस साथ ही स्कूटर में रिवर्स मोड भी देखने को मिल सकता है. इस स्कूटर में ट्यूबलैस टायर और साथ ही साथ डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकते हैं. नया एक्टिवा EV Honda CUVe कॉन्सेप्ट पर बेस्ड होगी. इस स्कूटर में स्विंगआर्म माउंटेड मोटर होने की उम्मीद है.