Thursday, December 5, 2024
HomeऑटोमोबाइलHonda Amaze 2024 Launched: होंडा ने लॉन्च की नई अमेज, ADAS के...

Honda Amaze 2024 Launched: होंडा ने लॉन्च की नई अमेज, ADAS के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, कीमत, डिजाइन से लेकर जानें सब कुछ

होंडा कार्स इंडिया ने तीसरी पीढ़ी की नई होंडा अमेज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कार को 7.99 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की स्टार्टिंग प्राइप पर मार्केट में उतारा गया है. पुरानी होंडा अमेज की तुलना में नई अमेज में कई बदलाव किए हैं. इसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है. जो इसे सेफ्टी तकनीक के साथ भारत की सबसे सस्ती कार बनाता है. आइए आपको बताते हैं कार के फीचर्स, प्राइज, डिजाइन के बारे में.

Image Source: Honda Cars India

New Honda Amaze का डिजाइन

नई होंडा अमेज में नए हेडलैंप, बड़ा ग्रिल देखने को मिलता है.साथ ही कार में एलईडी फॉग लैंप और संशोधित एयर इनटेक भी दिया गया है. कार के व्हील्स की बात करें तो इसमें 15 इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. जबकि कार के रियर प्रोफाइल में होंडा सिटी से प्रेरित एलईडी टेललाइट्स देखने को मिलते हैं. एक नया डिजाइन किया गया टेलगेट, स्किड प्लेट और टेललैंप्स को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप भी देखने को मिलती है. नई होंडा अमेज के रियर बंपर में भी बदलाव किए गए हैं. इस चार सेंसर और बूट लिड के नीचे रियरव्यू कैमरा मिलता है. बूट स्पेस की बात करें तो कार में आपको 416 लीटर का बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है.

Image Source: Honda Cars India

New Honda Amaze के कलर्स

नई होंडा अमेज 6 अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. जिसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल,गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल शामिल हैं.

New Honda Amaze का इंटीरियर

नई होंडा अमेज के इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. कार में डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है. इसमें 8 इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. वहीं 7.0 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर ,पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉकअवे ऑटो लॉक,नया स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Image Source: Honda Cars India

New Honda Amaze की सेफ्टी

नई होंडा अमेज की सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है. कार में 6 एयरबैग,साथ ही ESP,ट्रैक्टशन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, ABS के साथ EBD, Isofix चाइल्ड सीट एंकर, साथ लेवल 2 ADAS दिया गया है.

Image Source: Honda Cars India

New Honda Amaze का इंजन

नई होंडा अमेज में 1.2 लीटर फोर सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 89 bhp की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. गियरबॉक्स विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (MT) और CVT शामिल हैं. कार के माइलेज की बात करें तो होंडा अमेज MT 18.65 kmpl और CVT के साथ यह 19.46 kmpl माइलेज का दावा कंपनी करती है.

Image Source: Honda Cars India
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments