Holika Dahan Shubh Muhurat: होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा. हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन होता है. इसे छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है. मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. लेकिन इस बार होलिका दहन के समय भद्रा का साया पड़ रहा है. आइए हम आपको बताते हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
इस साल होलिका दहन 13 मार्च को किया जाएगा. लेकिन इस बार होलिका दहन के दिन सुबह 10.35 बजे से रात 11.31 बजे तक भद्रा का साया रहेगा. शास्त्रों के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. इसीलिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 11.32 से शुरू होकर रात्रि 12.31 बजे तक रहेगा.
होलिका दहन की परंपरा
होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन होलिका की परिक्रमा करते हैं. और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की जाती है. इसके अलावा होली की राख को शुद्ध और पवित्र माना जाता है. इसे लोग अपने घर लाकर तिलक लगाते हैं. ताकि बुरी शक्तियों से बचाव हो सके.
कैसे करते हैं होलिका दहन
होलिका दहन करने के लिए सबसे पहले लकड़ियों का ढेर तैयार किया जाता है। इस ढेर में नारियल, भुट्टे, अक्षत, गुलाल, कंडे, पुष्प, गेंहू की बालियां और बताशे आदि डाले जाते हैं। होलिका पर रोली बांधकर उसकी परिक्रमा की जाती है। इसके बाद होलिका दहन किया जाता है। होलिका की अग्ननि में सुपारी, नारियल और पान डाले जाते हैं। जलती होलिका की परिक्रमा की जाती है और घर-परिवार की सुख-शांति की मनोकामना की जाती है.
(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. जागो इंडिया जागो इसकी पुष्टि नहीं करता है.)