Wednesday, April 16, 2025
HomePush NotificationHit and run Case: जयपुर हिट एंड रन में 3 लोगों की...

Hit and run Case: जयपुर हिट एंड रन में 3 लोगों की मौत, घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश, आरोपी के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की मांग

Jaipur Hit and Run Case: जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने आरोपी फैक्ट्री मालिक उस्मान को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी है। घटना के बाद इलाके में गुस्सा है और आरोपी पर बुलडोजर एक्शन की मांग हो रही है।

Hit and run Case Jaipur: राजधानी जयपुर में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सोमवार रात एक तेज रफ्तार कार ने 9 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. डॉक्टर्स ने बताया की कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कार को कथित रूप से नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था.

फरार ड्राइवर गिरफ्तार

जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर हुए इस हिट एंड रन मामले में पुलिस ने फरार कार ड्राइवर उस्मान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी VKI इलाके में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है. सोमवार को आरोपी उस्मान नशे में धुत होकर कार चला रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और उसने कई राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को कुचल दिया. आरोपी कार चालक घटना के बाद कार से उतकर भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कार को सीज कर दिया.

नशे में था कार चालक उस्मान

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि एसयूवी को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान (62) चला रहा था और घटना के समय नशे में था. उसका एसयूवी पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी. पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया और रास्ते में कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी. कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई.

हिट एंड रन मामले को लेकर लोगों में गुस्सा

राजधानी जयपुर में हुए हिट एंड रन मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. इसको लेकर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. नाहरगढ़ इलाके में लोग रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने प्रशासन को मौके पर बुलाकर वार्ता और पीड़ितों को मुआवजे की मांग की है. वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की भी मांग की जा रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है.

पूर्व सीएम गहलोत ने घटना पर जताया दुख

हिट एंड रन मामले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लिखा- जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं इस हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं। इस हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

इस खबर को भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की धमाकेदार वापसी, Sensex 1283 अंक उछला, निफ्टी 22,577 पर, जानें किन शेयरों में नुकसान और किन में फायदा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments