हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार की जीत के बाद से ही घमासान मचा हुआ है.इस बीच कांग्रेस के खिलाफ वोट करने वाले 6 बागी विधायकों पर एक्शन लिया गया है.विधानसभा स्पीकर ने इन 6 विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के स्पीकर कुलदीप पठानिया ने अपना फैसला सुनाया है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर ने क्या कहा ?
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि दलबदल विरोधी कानून के तहत 6 विधायकों के खिलाफ मुझे याचिका मिली थी.6 विधायक जिन्होंने चुनाव कांग्रेस से लड़ा.मैंने अपने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है.मैंने उन 6 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है,अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं है.”
इन 6 विधायकों की सदस्यता रद्द
जिन विधायकों की सदस्यता रद्द की गई है उनमें धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के विधायक चैतन्य शर्मा, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर और बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं.