Himachal Mandi Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत हो गई, 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया. बारिश इतनी तेज थी कि शहर से गुजरने वाले नालों में तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में बहकर आया मलबा करीब 5 किलोमीटर के इलाके में फैल गया. इसके कारण जेल रोड, सैनी मोहल्ला और जोनल अस्पताल का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ.
#WATCH | हिमाचल प्रदेश: मंडी DC अपूर्व देवगन ने कहा, "…जेल रोड के पास जो मोहल्ला है वहां 3 लोगों की मौत हुई है, एक महिला की तलाश जारी है। बहुत सारा मलबा है, जहां गाड़ियां फंसी हैं वहां काम चल रहा है… बहुत सारे घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, लोग यहां से सुरक्षित स्थानों पर जा रहे… https://t.co/38EZ5L8XnO pic.twitter.com/TdgpoEKew4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंगलवार को बताया, ‘3 लोगों की मौत हो गई, एक घायल हैं और एक महिला लापता है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है और लगभग 15-20 लोगों को बचा लिया गया है.
चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क कई जगह से बही
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘4माइल’, ‘9 माइल’ और दवाड़ा के पास सड़क बह गई जिससे इन हिस्सों में राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इस हालिया आपदा ने मंडी जिले के लोगों व प्रशासन की मुसीबतें और बढ़ा दी है. करीब एक माह पहले 30 जून और एक जुलाई की मध्यरात मूसलधार बारिश के कारण सराज, नाचन, धर्मपुर और करसोग विधानसभा क्षेत्रों में 15 लोगों की जान चली गई थी.
#WATCH मंडी (हिमाचल प्रदेश): भारी बारिश के चलते मंडी शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। सामान्य जन-जीवन प्रभावित है। pic.twitter.com/68maFTw0kQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2025
भूस्खलन के कारण शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध
इस बीच, लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने पुराने कांगड़ा घाट पर शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है और राज्य के कई हिस्सों से पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गई हैं.
#WATCH | Himachal Pradesh | Flood-like situation in various parts of Mandi following heavy rainfall in the city. pic.twitter.com/IGnc9qGQ0n
— ANI (@ANI) July 29, 2025
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग स्थानीय कार्यालय ने अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था. मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. इसके अलावा, मंगलवार को चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों में और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.