Tuesday, July 29, 2025
HomePush NotificationHimachal Cloudburst: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही का मंजर,...

Himachal Cloudburst: हिमाचल के मंडी में बादल फटने से तबाही का मंजर, 3 लोगों की मौत, एक लापता, मलबे में दबीं कई गाड़ियां, देखें Video

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के मंडी में सोमवार रात बादल फटने से भारी तबाही हुई। घटना में 3 लोगों की मौत, एक महिला लापता और कई घायल हुए हैं। कई वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया। बचाव अभियान जारी है और अब तक 15–20 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

Himachal Mandi Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में सोमवार रात बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण 3 लोगों की मौत हो गई, 20 से अधिक वाहन मलबे में दब गए और कई घरों में पानी भर गया. बारिश इतनी तेज थी कि शहर से गुजरने वाले नालों में तेज बहाव के साथ भारी मात्रा में बहकर आया मलबा करीब 5 किलोमीटर के इलाके में फैल गया. इसके कारण जेल रोड, सैनी मोहल्ला और जोनल अस्पताल का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ.

मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंगलवार को बताया, ‘3 लोगों की मौत हो गई, एक घायल हैं और एक महिला लापता है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है और लगभग 15-20 लोगों को बचा लिया गया है.

चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क कई जगह से बही

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ‘4माइल’, ‘9 माइल’ और दवाड़ा के पास सड़क बह गई जिससे इन हिस्सों में राजमार्ग को बंद कर दिया गया है. इस हालिया आपदा ने मंडी जिले के लोगों व प्रशासन की मुसीबतें और बढ़ा दी है. करीब एक माह पहले 30 जून और एक जुलाई की मध्यरात मूसलधार बारिश के कारण सराज, नाचन, धर्मपुर और करसोग विधानसभा क्षेत्रों में 15 लोगों की जान चली गई थी.

भूस्खलन के कारण शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

इस बीच, लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने पुराने कांगड़ा घाट पर शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है और राज्य के कई हिस्सों से पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें दर्ज की गई हैं.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग स्थानीय कार्यालय ने अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था. मंगलवार को कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. इसके अलावा, मंगलवार को चंबा, शिमला और सिरमौर जिलों में और बुधवार को ऊना, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Israel Attack Gaza: गाजा में भोजन की तलाश कर रहे फिलिस्तीनियों पर पर इजरायल का हवाई हमला, गर्भवती महिला समेत 78 की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular