India Strike In Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK पीओके) में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर राजस्थान के 4 सीमावर्ती जिलों के सभी स्कूलों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई, वहीं भारतीय एयरलाइंस ने फ्लाइटों का संचालन भी रोक दिया है.
कहां-कहां बंद किए स्कूल ?
एक अधिकारी ने बताया कि एहतियात के तौर पर श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ये जिले भारत-पाक सीमा पर स्थित हैं. पश्चिमी राजस्थान के जिले अलर्ट पर हैं. केंद्र सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को ‘मॉक ड्रिल’ भी होने वाली है.
एयरलाइंस ने कई फ्लाइट्स की रद्द
पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद भारतीय एयरलाइंस ने कई उड़ानें रद्द कर दी हैं और श्रीनगर समेत उत्तर भारत के कुछ एयरपोर्ट पर परिचालन रोक दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की करीब 160 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
इंडिगो ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर और जोधपुर से आने-जाने वाली उड़ानें दिनभर के लिए रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमें अपने नेटवर्क में उड़ान कार्यक्रम में बदलाव की आशंका है और सभी ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट जानकारी प्राप्त करें.’
राजस्थान की पाकिस्तान से लगती है 1070 किमी सीमा
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राजस्थान की लगभग 1070 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है. भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की फायरिंग, 7 लोगों की मौत, 38 घायल