School Closed in Punjab: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए.
भारत की 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक
भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. इसके एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे.
स्कूल 8 से 11 मई तक रहेंगे बंद
तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.