Thursday, May 8, 2025
HomePush NotificationSchool Closed: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, 6 सीमावर्ती...

School Closed: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, 6 सीमावर्ती जिलों में स्कूल बंद

School Closed:ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ने पर पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों—फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन में गुरुवार को सभी स्कूल बंद रहे।

School Closed in Punjab: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब के 6 सीमावर्ती जिलों में सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, अमृतसर, गुरदासपुर और तरनतारन जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए.

भारत की 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए कठोर जवाबी कार्रवाई में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. इसके एक दिन बाद पंजाब में स्कूल बंद रहे.

स्कूल 8 से 11 मई तक रहेंगे बंद

तरनतारन के उपायुक्त ने एक आदेश जारी कर कहा कि जिले के सभी स्कूल 8 से 11 मई तक बंद रहेंगे. अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर में अगले आदेश तक स्कूलों को अगले 72 घंटों के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि फाजिल्का में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular