नई दिल्ली, दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी स्कूटर शृंखला का विस्तार करने और 125 सीसी बाइक खंड में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर रही है. हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने कहा कि कंपनी की योजना पेट्रोल और इलेक्ट्रिक, दोनों प्रकार के स्कूटर पेश करने की है. कंपनी 125 सीसी बाइक एक्सट्रीम 125आर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है.
गुप्ता ने विश्लेषक कॉल में कहा, ”स्कूटर के खंड में बड़ा कदम उठाया जाएगा. ICE (आंतरिक दहन इंजन) और इलेक्ट्रिक वाहन (EV), दोनों खंडों में हम ऐसा करेंगे. डेस्टिनी फुल-बॉडी चेंज का जल्द ही अनावरण किया जाएगा और उसके बाद चालू वित्त वर्ष के भीतर जूम मॉडल- 125 सीसी और 160 सीसी पेश किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ईवी खंड के मामले में जहां कंपनी चालू वित्त वर्ष के भीतर मध्यम और किफायती खंड में उत्पादों का विस्तार करेगी.