Saturday, July 26, 2025
HomeNational NewsHelicopter Emergency Landing: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग,...

Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रा सुरक्षित, टला बड़ा हादसा, देखें Video

Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ जा रहे केस्ट्रेल एविएशन के हेलीकॉप्टर को शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण रुद्रप्रयाग जिले में हाईवे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरी थी. सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं।

Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड के केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को शनिवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं.

केदारनाथ जा रहा था हेलीकॉप्टर

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में सिरसी के निकट राजमार्ग पर उतारना पड़ा. सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और यह रिहायशी इमारतों के बहुत करीब था तथा उसके ‘टेल रोटर’ से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.

हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग थे सवार

अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 6 लोग सवार थे और वे बाल-बाल बच गए. उन्होंने बताया कि मामूली रूप से घायल हुए पायलट को अस्पताल ले जाया गया है. केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से केदारनाथ मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है. हेलीकॉप्टर को राजमार्ग से हटाने के प्रयास जारी हैं.

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर DGCA का आया बयान

DGCA की तरफ से कहा गया है कि केस्ट्रेल एविएशन के AW119 हेलीकॉप्टर, जिसे कैप्टन RPS सोढ़ी ने संचालित किया था, ने आज बारसू हेलीपैड के पास सड़क पर एक कठिन लैंडिंग का अनुभव किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद, पायलट ने सामूहिक नियंत्रण में एक संदिग्ध समस्या की सूचना दी. जवाब में, उन्होंने हेलीपैड के पास सड़क पर एक नियंत्रित बल लैंडिंग की. सभी यात्री सुरक्षित हैं. पायलट को पीठ दर्द की शिकायत के कारण जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची टीम इंडिया, 20 जून को खेलेगी पहला मैच, देखें पूरा शेड्यूल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular