भीलवाड़ा। जिले के मांडल उपखंड क्षेत्र के लुहारिया में माहौल बिगड़ गया है. पूरा मामला आठवीं कक्षा की छात्रा से जुड़ा है. किशोरी के साथी छात्र ने अभद्रता की. इसके बाद छात्रा की पानी की बोतल में पेशाब मिला दिया. बालिका ने कहा कि पानी की बोतल में पेशाब जैसी बदबू आई है. छात्रा के स्कूल बैग में आई लव यू की पर्ची भी डाली गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला शुक्रवार 28 जुलाई का है. इसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. वारदात के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बाद क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया. सोमवार को मांडल थाने के लुहारिया गांव में दो पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में विवाद के चलते पथराव भी हुआ, इस पथराव से पुलिस जीप के शीशे टूट गए. स्थिति को देखते हुए पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगो पर हल्का बल प्रयोग किया. फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं. दरअसल यह विवाद तब बढ़ा जब शुक्रवार एक साथी छात्र ने छात्रा से बदसलूकी की और उसकी पानी की बोतल में टॉयलेट कर दी. छात्रा की बोलत में टॉयलेट भरने और बदसलूकी की खबर जैसे ही लोगों को पता चली, हंगामा हो गया. सोशल मीडिया की पोस्ट के बाद सैकड़ों की तादाद में लुहारिया लोग पहुंच गए. क्षेत्र के माहौल को देखते हए कस्बे में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. समुदाय विशेष के छात्रों द्वारा घिनौनी हरकत करने की बात सामने आने के दो दिन बाद पुलिस ने समझाइश कर विवाद को खत्म करने का प्रयास किया. इस बीच, सोमवार को लुहारिया बस स्टेंड पर इसी विवाद के चलते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. दोनो पक्षों द्वारा पुलिस पर भी पथराव कियाल गया. पथराव से पुलिस की जीप का आगे का शीशा टूट गया. स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस दोनों पक्षों के बीच खड़ी रही. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया. सूचना मिलने पर एएसपी, डीएसपी, एसएचओ सहित आस-पास के थानों व पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में कर लिया गया है पूर्व मंत्री कालुलाल गुर्जर लुहारिया पहुंचे है.