Sunday, September 28, 2025
HomePush NotificationMumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, देरी...

Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, देरी से चल रहीं लोकल ट्रेन सेवाएं, आज भी रेड अलर्ट जारी

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है । IMD ने रविवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई। लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं, हालांकि बेस्ट बस सेवाएं सामान्य हैं।

Mumbai Rain: मुंबई में ‘रेड अलर्ट’ की चेतावनी के बीच रात भर भारी बारिश हुई लेकिन रविवार सुबह तक बारिश की तीव्रता कम हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाएं कुछ समय की देरी से चल रही हैं जबकि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बसें बिना किसी मार्ग परिवर्तन के सेवाएं दे रही हैं.

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट

IMD ने शनिवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, जिसमें रविवार को मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया था. BMC के एक अधिकारी ने रविवार सुबह 8 बजे जारी आईएमडी के पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि मुंबई में ‘बादल छाए रहेंगे, भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और मुंबई एवं उपनगरों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना’ है.

कहां कितनी बारिश की गई दर्ज

मध्यरात्रि के बाद मुंबई में भारी बारिश हुई, हालांकि सुबह तक इसकी तीव्रता कम हो गई. तब से मुंबई के अधिकतर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, बीच-बीच में तेज बारिश भी हो रही है. रविवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में कोलाबा वेधशाला ने 120.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि सांताक्रूज वेधशाला ने 83.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की. IMD के अनुसार इस अवधि के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में जुहू में 88 मिलीमीटर, बांद्रा में 82.5 मिलीमीटर और महालक्ष्मी में 28 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

रायगढ़, ठाणे और पालघर के लिए भी रेड अलर्ट

एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर समुद्र में 3.24 मीटर की ऊंची लहरें उठने और रात 8 बजकर 50 मिनट पर 1.31 मीटर तक ऊंची लहरें उठने का अनुमान है. IMD ने रविवार को पड़ोसी जिलों रायगढ़, ठाणे और पालघर के लिए भी ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. ठाणे में पिछले 24 घंटों में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई है और पड़ोसी पालघर जिले में कई जगहों पर जलजमाव हो गया है.

उल्हास नदीं में 3 लोग बहे

स्थानीय नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दामोदर वांगद ने को बताया कि शनिवार को ठाणे के बदलापुर इलाके में उल्हास नदी में तैरने गया एक व्यक्ति और दो अन्य लोग नदी में बह गए. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग को घटना की सूचना 6 घंटे देरी से मिली और व्यक्ति का पता लगाने के प्रयास अब भी जारी हैं. ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर ठाणे और पालघर दोनों जिला प्रशासनों ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि शनिवार सुबह से पेड़ गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं.

ये भी पढ़ें: Snapback Sanctions On Iran: ईरान को UN से बड़ा झटका, संयुक्त राष्ट्र ने फिर लगाए प्रतिबंध, रूस और चीन का प्रस्ताव खारिज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular