Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationMumbai Rains: भारी बारिश ने थामी मुंबई की रफ्तार, सड़कें पानी में...

Mumbai Rains: भारी बारिश ने थामी मुंबई की रफ्तार, सड़कें पानी में डूबी, लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित

Mumbai Rains: मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया, ट्रैफिक जाम और लोकल ट्रेन सेवाओं में विलंब हुआ। आईएमडी के रेड अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

Mumbai Rains: मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश से राहत नहीं मिली जिससे सुबह निचले इलाकों में पानी भर गया, उपनगरीय रेल सेवाओं में विलंब हुआ और कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति रही.

स्कूल-कॉलेज में अवकाश घोषित

लगातार हो रही बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के मद्देनजर मुंबई में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. आईएमडी ने मंगलवार को मुंबई और आसपास के शहरों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है. उच्च शिक्षा निदेशालय ने भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सभी कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है. यह आदेश पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के कॉलेजों के लिए है.

भारी बारिश के चलते ट्रैफिक जाम, लोकल ट्रेन चल रही देरी से

मुंबई में भारी बारिश के एक दिन बाद, मंगलवार को भी महानगर वासियों को बारिश के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा. सुबह से ही कई सड़कों पर पानी भरा रहा और यातायात जाम की समस्या रही. अधिकारियों के अनुसार, उपनगरीय रेल सेवाओं में देरी हुई और सड़कों पर जलभराव के कारण कुछ स्थानों पर बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाओं के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा.

निचले इलाकों में जलभराव

बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जो सुबह भी जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, मंगलवार सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच उपनगरों की तुलना में मुंबई में अधिक बारिश दर्ज की गई.

मुंबई में कहां कितनी बारिश दर्ज

मुंबई सेंट्रल, परेल, ग्रांट रोड, मालाबार हिल, दादर, वर्ली और कुछ अन्य इलाकों में केवल एक घंटे में 40 मिलीमीटर से 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह 8 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे के बीच मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः औसत 128.86 मिलीमीटर, 154.37 मिलीमीटर और 185.74 मिलीमीटर बारिश हुई .

विक्रोली में 194.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे से मंगलवार सुबह 5.30 बजे तक के 21 घंटों में मुंबई के विक्रोली उपनगर में सबसे अधिक 194.5 मिलीमीटर बारिश हुई. आईएमडी ने बताया कि इस अवधि के दौरान सांताक्रूज में 185 मिलीमीटर, जुहू में 173.5 मिलीमीटर, भायखला में 167 मिलीमीटर और बांद्रा में 157 मिलीमीटर बारिश हुई. कोलाबा और महालक्ष्मी क्षेत्रों में तुलनात्मक रूप से कम बारिश दर्ज की गई। वहां क्रमशः 79.8 मिलीमीटर और 71.9 मिलीमीटर बारिश हुई.

ये भी पढ़ें: PM Modi Shubhanshu Meet: पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, बताया अंतरिक्ष में क्या है सबसे बड़ा चैलेंज

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular