Tuesday, August 19, 2025
HomeNational NewsMumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित,...

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, लोकल ट्रेन सेवाएं निलंबित, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस बंद, 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, देखें तस्वीरें

Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सड़कों पर पानी भर गया, लोकल ट्रेन सेवाएं ठप रहीं और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। कुर्ला से 350 लोगों को सुरक्षित निकाला गया। केवल 6 घंटे में 200 मिमी बारिश दर्ज हुई।

Mumbai Rains: मुंबई में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया और सड़क यातायात तथा शहर की जीवन रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि मुंबई में भारी बारिश के बाद मिठी नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण कुर्ला क्षेत्र से लगभग 350 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने स्थिति की समीक्षा की और कहा कि स्थानीय निकाय के प्रमुख ने उन्हें बताया कि शहर में केवल 6 घंटे में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश हुई है.

स्कूल, कॉलेज बंद, हाईकोर्ट में 12.30 बजे तक ही कामकाज

लगातार बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहे और मुंबई हाईकोर्ट में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक ही कामकाज हुआ. इस बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ. मुंबई पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों से अपील की है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और निजी क्षेत्र से भी अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दें.

Image Source: PTI

मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का रेड अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर जिलों और मध्य महाराष्ट्र के आसपास के घाट क्षेत्रों सहित कोंकण क्षेत्र के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर बुधवार तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी ने कहा कि कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश, कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

Image Source: PTI

भारी बारिश के कारण पटरियां पानी में डूबी

अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे ने भारी बारिश के बाद पटरियों पर जलभराव होने के कारण मंगलवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और कुर्ला स्टेशन के बीच हार्बर लाइन पर अपनी लोकल रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं. अधिकारियों ने बताया कि कुर्ला और सायन स्टेशन के बीच मुख्य लाइन पर भी पटरियों पर पानी भर जाने के कारण सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं.

Image Source: PTI

मीठी नदी में आया उफान

मध्य रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मीठी नदी के उफान पर होने के कारण पटरियों पर लगभग एक फुट तक पानी भर गया जिसके कारण 11 बजकर 20 मिनट पर हार्बर लाइन की सेवाएं CSMT और कुर्ला के बीच स्थगित कर दी गईं. मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक हिरेन मीना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘मुंबई में भारी बारिश और चूनाभट्टी स्टेशन पर जलभराव के कारण हार्बर लाइन पर कुर्ला और सीएसएमटी के बीच ट्रेन सेवाएं अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई हैं.’

Image Source: PTI

गवर्नमेंट और सेमी गवर्नमेंट कार्यालयों में अवकाश

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुंबई में मंगलवार को सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और सभी निजी प्रतिष्ठानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने दें. बीएमसी ने मंगलवार सुबह एक बयान में मुंबई और उपनगरों में लगातार हो रही भारी बारिश तथा IMD द्वारा जारी ‘रेड अलर्ट’ के मद्देनजर एहतियात के तौर पर सभी सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों को बंद करने की घोषणा की. बयान में कहा गया है कि यह निर्णय आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, सभी बीएमसी कार्यालयों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर लागू होगा.

Image Source: PTI

विक्रोली में सर्वाधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश

IMD ने बताया कि मुंबई के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई, जिसमें पूर्वी उपनगरों के विक्रोली में सर्वाधिक 255.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बोरीवली, अंधेरी, सायन, दादर और चेंबूर सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर तेज बारिश हुई और सुबह भी बारिश जारी रही, जिसके कारण गांधी बाजार सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया.

Image Source: PTI

सबवे, हाईवे और फ्रीवे सब पानी में डूबे

हिंदमाता, अंधेरी सबवे और ‘ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे’, मुंबई-गुजरात राजमार्ग और ‘ईस्टर्न फ्रीवे’ के कुछ हिस्सों में भी जलजमाव की खबर है. अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद मुंबई में मीठी नदी उफान पर है और इसके कारण नदी किनारे के कुछ इलाकों में जलभराव हो गया है. मीठी नदी के एक वीडियो में पानी का तेज बहाव दिखाई दे रहा है. यह वीडियो संभवतः पवई झील के पास एक पुल से लिया गया है.

Image Source: PTI

CM फडणवीस स्थिति पर लगातार बनाए हुए हैं नजर

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘मुंबई में बारिश लगातार जारी है, आज तड़के 4 बजे से सुबह 11 बजे तक औसतन 150 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई. उपनगरों में तो और भी अधिक बारिश हुई है. मीठी नदी का जलस्तर 3.9 मीटर तक बढ़ गया है और कुर्ला क्रांतिनगर के 350 निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और नगर आयुक्त परिस्थितियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.’

Image Source: PTI

‘पानी निकासी के लिए 525 पंप, 10 छोटे पंपिंग स्टेशन चालू हैं’

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने पत्रकारों से कहा, ‘अत्यधिक बारिश के कारण, BMC अधिकारियों ने एहतियातन लगभग 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. उन्होंने कहा, मुंबई और एमएमआर (मुंबई महानगर क्षेत्र) में भारी बारिश हुई. मैंने बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि छह घंटे में मुंबई में लगभग 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 24 घंटों में 300 मिलीमीटर बारिश हुई। मैं यहां मीठी नदी की स्थिति का निरीक्षण करने गया था। नदी का जलस्तर बढ़ गया है और अधिकारी बहाव कम करने के लिए काम कर रहे हैं. शिंदे ने बताया कि पानी निकासी के लिए 525 पंप, 10 छोटे पंपिंग स्टेशन और छह मुख्य पंपिंग स्टेशन चालू हैं.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: Hockey Aisa Cup: एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट से पाकिस्तान बाहर, ओमान ने भी नाम लिया वापस, अब इन देशों की टीमों को मिली जगह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular