Sunday, October 5, 2025
HomePush NotificationNepal में कहर बनकर बरसी बारिश, भूस्खलन में18 लोगों की मौत, काठमांडू...

Nepal में कहर बनकर बरसी बारिश, भूस्खलन में18 लोगों की मौत, काठमांडू में वाहनों की आवाजाही रोकी, एयरपोर्ट भी बंद

पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत में लगातार बारिश से हुए भूस्खलन में 18 लोगों की मौत हो गई है। सेना को बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है और दो घायलों को हेलिकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया। खराब मौसम से राहत कार्य प्रभावित हैं। काठमांडू में वाहनों की आवाजाही और एयरपोर्ट संचालन रोक दिया गया है।

Nepal Landslide: पूर्वी नेपाल के कोशी प्रांत में शनिवार की शाम से लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिला है. लगातार बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि घोसांग में 6 और मंगसेबुंग में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं इलम जिले के अन्य इलाकों में 7 अन्य लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारी ने रविवार को बताया कि नेपाल की सेना को बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सेना ने विमान की मदद से घटनास्थल से एक गर्भवती महिला समेत 2 घायलों को बाहर निकाला है जिन्हें इलाज के लिए धरान नगरपालिका के अस्पताल में ले जाया गया है. खराब मौसम के कारण बचाव अभियान भी प्रभावित हुआ है.

काठमांडू में वाहनों की आवाजाही रोकी

नेपाल के 7 प्रांतों में से 5 प्रांतों में मॉनसून सक्रिय है जिनमें कोशी, मधेश,बागमती, गण्डकी और लुम्बिनी शामिल हैं. नेपाली अधिकारियों ने शनिवार को अगले 3 दिन के लिए लगातार बारिश के कारण भूस्खलन होने की आशंका की वजह से काठमांडू में वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण ने एक सूचना जारी कर कहा है कि काठमांडू घाटी में शनिवार से सोमवार के बीच वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है. लोगों से अगले 3 दिनों तक लंबी दूरी तक वाहन न चलाने को भी कहा है.

बागमती और पूर्वी राप्ती नदियों के आसपास के इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मॉनसून के सक्रिय होने के कारण शुक्रवार रात से काठमांडू और देश के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है.

घरेलू उड़ाने भी रोकी गई

इस बीच, खराब मौसम के कारण त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (टीआईए) से घरेलू उड़ानें रोक दी गई हैं. काठमांडू स्थित टीआईए के महाप्रबंधक हंस राज पांडे ने बताया कि काठमांडू, भरतपुर, जनकपुर, भद्रपुर, पोखरा और तुमलिंगतार से घरेलू उड़ानों पर अगली सूचना तक के लिए रोक लगा दी गई है.

ये भी पढ़ें: Air India की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, हवा में सक्रिय हो गए इमरजेंसी टर्बाइन, विमान की बर्मिंघम में कराई गई सुरक्षित लैंडिंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular