Gurugram Heavy Rain: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रातभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. बारिश की वजह से गुरुवार को शहर थम सा गया, सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया. जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक गुरुग्राम में 133 मिलीमीटर और वजीराबाद तहसील में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
#WATCH | Haryana: Severe waterlogging witnessed in several parts of Gurugram, as the city continues to receive heavy rain.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
(Visuals from Sheetla Mata Road) pic.twitter.com/1x42534NOk
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए. उन्होंने बताया कि राजीव चौक के पास पार्किंग स्थल के सामने की सड़क, शीतला माता मार्ग, सदर बाजार, बस अड्डा मार्ग और आसपास की कॉलोनी की सड़कें भी जलमग्न हो गईं. बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम मार्ग, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर चार, पांच, 12, 13, 22, 23, 30, 31, 40, 45, 47, 48, 51 में भी जलभराव की सूचना मिली.
VIDEO | Heavy rains cause waterlogging in parts of Gurugram.
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/17mLnJzgpu
जलभराव के कारण कई जगह लगा जाम
जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी. गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात बाधित होने की सूचना दी.‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. यातायात जाम और आवाजाही में व्यवधान के कारण सफर में सामान्य से अधिक समय लग सकता है.’
💥 Rain Hit Hard, Gurugram Traffic Police Stood Harder! 🚨
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) July 10, 2025
🗓️ 09 July 2025
Heavy rains led to severe waterlogging across key areas of Gurugram like Sheetla Mata Mandir, CRPF Chowk, Sector 37, and Hero Honda Chowk. Roads were flooded, traffic was challenged. 🌊🚗
Yet, the… pic.twitter.com/vUauuR3jbl
नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक 7 से 8 KM लंबा जाम
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बुधवार रात नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सुभाष चौक पर लगभग 2.5 फुट पानी भर गया और लोग बुधवार आधी रात के बाद 2 बजे तक जाम में फंसे रहे. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हालात बयां किए और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एमसीजी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.’
#WATCH | Haryana: Traffic slows down in several parts of Gurugram, following continuous rainfall and waterlogging in parts of the city.
— ANI (@ANI) July 9, 2025
(Visuals from the Cyber city area shot at around 10:55 pm) pic.twitter.com/Ze0P8TMaM7