Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationGurugram Heavy Rain: भारी बारिश ने थाम दी गुरुग्राम की रफ्तार, कई...

Gurugram Heavy Rain: भारी बारिश ने थाम दी गुरुग्राम की रफ्तार, कई जगह सड़कें जलमग्न, लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

Gurugram Heavy Rain: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रातभर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. बारिश की वजह से गुरुवार को शहर थम सा गया, सड़कें एवं कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए और यातायात बाधित हो गया. जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक गुरुग्राम में 133 मिलीमीटर और वजीराबाद तहसील में 122 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे का नरसिंहपुर खंड और बसई एवं गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन मार्ग के आसपास के इलाके जलमग्न हो गए. उन्होंने बताया कि राजीव चौक के पास पार्किंग स्थल के सामने की सड़क, शीतला माता मार्ग, सदर बाजार, बस अड्डा मार्ग और आसपास की कॉलोनी की सड़कें भी जलमग्न हो गईं. बसई चौक, खांडसा, संजय ग्राम मार्ग, सोहना रोड, सुभाष चौक और सेक्टर चार, पांच, 12, 13, 22, 23, 30, 31, 40, 45, 47, 48, 51 में भी जलभराव की सूचना मिली.

जलभराव के कारण कई जगह लगा जाम

जलभराव के कारण लोगों को शहर में यातायात जाम की परेशानी भी झेलनी पड़ी. गुरुग्राम यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात बाधित होने की सूचना दी.‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. यातायात जाम और आवाजाही में व्यवधान के कारण सफर में सामान्य से अधिक समय लग सकता है.’

नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक 7 से 8 KM लंबा जाम

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बुधवार रात नरसिंहपुर से दिल्ली के रजोकरी तक 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सुभाष चौक पर लगभग 2.5 फुट पानी भर गया और लोग बुधवार आधी रात के बाद 2 बजे तक जाम में फंसे रहे. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हालात बयां किए और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. एमसीजी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘बारिश के पानी की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.’

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor: ‘आपातकाल भारत के इतिहास का काला अध्याय’, शशि थरूर ने इमरजेंसी पर कांग्रेस को घेरा, बोले-‘संजय गांधी ने जबरन नसबंदी अभियान चलाया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular