Tuesday, January 28, 2025
HomeCrime Newsयुवती से मारपीट, अहमदाबाद से दिल दहला देने वाला वीडियो, देखकर कांप...

युवती से मारपीट, अहमदाबाद से दिल दहला देने वाला वीडियो, देखकर कांप उठेगी रूह…

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिस पर पुलिस ने एक्शन भी ले लिया है। वीडियो में आप देख सकते हो कैसे सिंधु भवन रोड पर एक शख्स किसी युवती के साथ मारपीट कर रहा है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई। जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले शख्स का नाम मोहसिन है और वह गैलेक्सी स्पा का मालिक है। वह जिसे पीट रहा है वो उसकी बिजनेस पार्टनर है।

आपको बता दें वीडियो 25 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में मोहसिन ने पहले अपनी बिजनेस पार्टनर को बेरहमी से पीटा और एक युवक ने पीड़िता को बचाने की कोशिश की लेकिन मोहसिन फिर भी नहीं माना और लड़की को पीटता रहा। पहले तो इस मामले में कोई भी FIR दर्ज नहीं करवाई गई, लेकिन पुलिस ने जब वीडियो देखी तो पीड़िता का पता लगाया तो लड़की ने मोहसिन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह मोहसिन की बिजनेस पार्टनर है। 25 सितंबर को स्पा में युवती का किसी महिला से झगड़ा हो गया। मोहसिन वहां आया और उस महिला के साथ मिलकर युवती से बहस करने लगा। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। मोहसिन उसे बेरहमी से पीटने लगा, पीड़िता ने बताया कि वह नॉर्थ-ईस्ट इंडिया की रहने वाली है और काम के सिलसिले में वह अहमदाबाद में रह रही है। फिलहाल पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments