Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 26 जून तक टली,अमित...

Rahul Gandhi के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई 26 जून तक टली,अमित शाह के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

सुल्तानपुर (उप्र), 18 जून (भाषा) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर रहने और ज्येष्ठ माह का अंतिम मंगलवार होने पर अधिवक्ताओं के कार्य से विरत रहने के कारण इस मामले में सुनवाई टल गई

वादी के अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब अगली सुनवाई 26 जून को होगी.पिछले 7 जून को सम्बन्धित अदालत के न्यायाधीश शुभम वर्मा ने इस मामले में सुनवाई के लिए 18 जून की तिथि निर्धारित की थी.मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी पिछले 20 फरवरी को अदालत में हाजिर हुए थे और उन्हें अदालत ने जमानत दे दी थी.

राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ 2018 के चुनाव में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में परिवाद दाखिल किया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments