सर्दी के दिनों में तापमान कम होने के कारण छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्या जैसे खांसी, जुकाम, गले में खराश, कफ जैसी समस्याएं होने लगती हैं. यह मौसमी बीमारियों और वायरल समस्याएं खासतौर पर कमजोर इम्युनिटी वालों को ज्यादा प्रभावित करती हैं. दूसरी समस्या वजन बढ़ने की भी होती है. क्यों की सर्दी के दिनों में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. और तेल, घी ,मसाले वाले खाने के साथ डेजर्ट्स भी खूब खाए जाते हैं. सर्दी के दिनों में त्योहार भी आते हैं .ऐसे में घरों में फ्राइड फूड भी खूब बनते हैं. आइए आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिससे आप सेहत और फिटनेस दोनों को दुरूस्त रख सकते हैं.
हेल्दी और फिट रहने के लिए जरूरी है कि संतुलित डाइट ली जाए. अगर सर्दी के दिनों में आपको खांसी,जुकाम होता है तो इसका मतलब है कि आपकी प्रतिरक्षा मजबूत नहीं है. और वजन बढ़ने के पीछे भी कुछ वजह होती है. जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है.
फिजिकल एक्टिविटी जरूर करें
सर्दी के दिनों में हमारी फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. जिससे वेट बढ़ने की समस्या हो सकती है. इसीलिए हमें सर्दी के दिनों में योगासन और अगर वर्क आउट नहीं कर पाते हैं तो काम के दौरान ही ज्यादा से ज्यादा से पैदल चलना चाहिए. इससे आप हेल्दी रहेंगे और वजह भी नहीं बढ़ेगा.
सर्दी में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
सर्दी के दिनों में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. इससे भी आप बीमार हो सकते हैं. इसीलिए ठंड के मौसम में भी पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. जिससे आपकी स्किन हेल्दी रहेगी, साथ ही शरीर से टॉक्सिन्स भी बाहर निकलते रहेंगे. जिससे आप हेल्दी रहेंगे.
मौसमी फल और सब्जियों का करें सेवन
सर्दी के दिनों में इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए मौसम फल जैसे अमरुद, संतरा, चीकू, कीनू को अपनी डाइट में शामिल करें. रोज कम से एक फल का सेवन जरूर करें. सब्जियों में गाजर, पालक, मटर, सरसों का साग का सेवन करें. क्योंकि सभी फल और सब्जियां में भरपूर मात्रा में न्यूट्रिएंट्स होते हैं. जो आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं.