पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan Train Accident ) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रावलपिंडी की और जाने वाली हजारा एक्सप्रेस Hazara Express ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतरी गई. हादसे में 22 लोगों की मौके पर हो गई. पाकिस्तान न्यूज ऐजंसी के अनुसार ये हादसा रविवार को हुआ. शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के हजारा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
हादसें में घायल हुए लोगो का प्रशासन की मदद से नवाबशाह के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसा किन कारणों से हुआ यह अभी तक पता नही चल पाया है. पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है. पाकिस्तानी रेलवे के डिविजनल सुपरीटेंडेंट सुकुर मोहम्मदुर रहमान ने बताया कि ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतरी हैं. पुलिस गिरी हुई बोगियों से यात्रियों को निकालने की कोशिस कर रही हैं. नजदीकी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.