हरियाणा की नई सरकार का आज बहुमत परीक्षण है.नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कल 5 मंत्रियों और अफसरों के साथ पहली मंत्रिमंडल की बैठक ली.बैठक के बाद उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने बुधवार को एक दिन का विधानसभा सत्र बुलाया है.सत्र के दौरान सरकार विश्वास मत हासिल करेगी.उन्होंने दावा किया कि उनके पास 48 विधायकों का समर्थन पत्र है.
हरियाणा में बहुमत के लिए चाहिए इतनी सीटें.
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं.जिसमें से बीजेपी के पास 41 सीटें हैं,इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो भाजपा ने सभी निर्दलीय विधायकों के समर्थन पत्र भी ले लिए हैं.वहीं हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या 30 है.जेजेपी के पास 10 विधायक हैं.इसके अलावा निर्दलीय विधायक 7 और INLD और हरियाणा लोकहित पार्टी के पास 1-1 विधायक है.यहां बहुमत का आंकड़ा हासिल करने के लिए 46 विधायकों जरूरत है.