चंडीगढ़, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में ध्वनि मत के माध्यम से विश्वास मत हासिल कर लिया.विश्वास मत पर सदन में करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई,इससे पहले मंगलवार को मनोहरलाल खट्टर के अचानक से अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद BJP ने सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी.वहीं शाम को शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का एक पत्र सौंपा था.
ऐसे बैठा सीटों का गणित
हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 90 है.भाजपा के 41 सदस्य हैं जबकि उसे 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है.वहीं विधानसभा में JJP के 10 विधायक हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 और इंडियन नेशनल लोकदल का एक विधायक है.गौरतलब है कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपने सभी 10 विधायकों को व्हिप जारी कर विश्वास मत पर मतदान के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने के लिये कहा था.विश्वास मत पर चर्चा शुरू होने पर सदन में मौजूद पार्टी के 5 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए.