Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरHaryana Floor Test : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पहली परीक्षा...

Haryana Floor Test : हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पहली परीक्षा में हुई पास,विश्वास मत किया हासिल,यहां समझें नंबर गेम

चंडीगढ़, हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में ध्वनि मत के माध्यम से विश्वास मत हासिल कर लिया.विश्वास मत पर सदन में करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई,इससे पहले मंगलवार को मनोहरलाल खट्टर के अचानक से अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद BJP ने सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की थी.वहीं शाम को शपथ लेने के बाद सैनी ने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन का एक पत्र सौंपा था.

Image Source : PTI

ऐसे बैठा सीटों का गणित

हरियाणा विधानसभा में सदस्यों की संख्या 90 है.भाजपा के 41 सदस्य हैं जबकि उसे 6 निर्दलीय और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक गोपाल कांडा का भी समर्थन प्राप्त है.वहीं विधानसभा में JJP के 10 विधायक हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 30 और इंडियन नेशनल लोकदल का एक विधायक है.गौरतलब है कि जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने अपने सभी 10 विधायकों को व्हिप जारी कर विश्वास मत पर मतदान के दौरान सदन से अनुपस्थित रहने के लिये कहा था.विश्वास मत पर चर्चा शुरू होने पर सदन में मौजूद पार्टी के 5 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments