Friday, January 24, 2025
Homeताजा खबरHaryana Elections Result: हरियाणा में इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत...

Haryana Elections Result: हरियाणा में इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत का अंतर, फिरोजपुर झिरका सीट पर सबसे बड़ी जीत

चंडीगढ़, हरियाणा में उचाना कलां विधानसभा सीट पर सबसे कड़ा चुनावी मुकाबला देखने को मिला जहां भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र अत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेंद्र सिंह को महज 32 वोटों से हरा दिया. मंगलवार को घोषित किए गए चुनावी नतीजों के अनुसार, राज्य में 90 विधानसभा सीटों में से 32 मतों का अंतर जीत का सबसे कम अंतर रहा. विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था.

फिरोजपुर झिरका सीट से 98000 से अधिक रहा जीत का अंतर

निर्वाचन आयोग के अनुसार, उचाना कलां से निवर्तमान विधायक एवं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, कांग्रेस पार्टी के मम्मन खां ने नूहं जिले में फिरोजपुर झिरका सीट से सबसे अधिक 98,441 मतों के अंतर से चुनाव जीता. इस सीट से मौजूदा विधायक खां ने भाजपा के नसीम अहमद को हराया. खां को 1,30,497 वोट मिले जबकि उनके करीबी प्रतिद्वंद्वी को 32,056 वोट मिले.

इन सीटों पर सबसे कम रहा हार-जीत का अंतर

इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के आदित्य देवीलाल ने डबवाली सीट पर 610 मतों से जीत दर्ज की और कांग्रेस के अमित सिहाग को पराजित किया.कांग्रेस के राजबीर फरटिया ने लोहारु सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश दलाल को महज 792 मतों से हराया. आदमपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी चंदर प्रकाश ने भाजपा के भव्य बिश्नोई को 1,268 मतों के अंतर से हराया. भाजपा के सुनील सतपाल सांगवान ने कांग्रेस की मनीषा सांगवान को 1,957 मतों के अंतर से हराकर दादरी सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस के चंदर मोहन ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को पंचकुला सीट से 1,997 मतों के अंतर से हराया.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीट जबकि कांग्रेस ने 37 सीट जीती. भाजपा सत्ता विरोधी लहर और लोकसभा चुनाव में मिले झटके से उबरते हुए हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए तैयार है. उसे इस बार के लोकसभा चुनाव में महज 5 सीट मिली जबकि 2019 में उसने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments